हरदोई: जिले में एक पुलिसकर्मी की ऐसी हरकत सामने आई है जिससे पूरा पुलिस महकमा शर्मसार हो गया है. पुलिसकर्मी पर एक छात्रा ने अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करके का आरोप लगाया है. छात्रा की शिकायत पर एसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.
हरदोई: डायल 100 पुलिसकर्मी पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप - हरदोई समचार
हरदोई में एक छात्रा ने डायल 100 पुलिसकर्मी पर अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. छात्रा का कहना है कि आरोपी बार-बार वीडियो दिखाकर उसके साथ संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था.
पुलिस अधिकारी
जाने पूरा मामला-
- यूपी डायल 100 में तैनात सिपाही पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप.
- पीड़िता को वीडियो दिखाकर करता था ब्लैकमेल.
- किसी अन्य के साथ बनाई हुई अपनी अश्लील वीडियो क्लिप भेजकर अवैध संबंध बनाने की करता था कोशिश.
- छात्रा ने अपने परिजनों को बताया पूरा मामला.
- परिजनों ने छात्रा के साथ थाने पहुंचकर आरोपी सिपाही के खिलाफ दर्ज कराया मामला.
- मामले की गंभीरता से लेते हुए एसपी ने सीओ को सौंपा जांच.
- आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश.
'डायल 100 पर तैनात पुलिसकर्मी की शिकायत मिली है. जिसमें सिपाही एक युवती के साथ खुद का अश्लील वीडियो बनाकर दूसरी युवती के मोबाइल पर भेज कर उसे ब्लैकमेल कर रहा था. मामला गंभीर है, इस पूरे मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है. जांच के बाद पुलिस कर्मी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. '
कुंवर ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक