बदायूं : लोकसभा सीट बदायूं से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने भाजपा पर हमला बोला है. मीडिया से बातचीत करते हुए धर्मेंद्र यादव ने साध्वी प्रज्ञा के हेमन्त करकरे को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि अब बीजेपी का असली चेहरा सामने आ रहा है. हर किसी के पाप का घड़ा फूटता है, बीजेपी का भी फूट रहा है.
साध्वी प्रज्ञा के बयान पर बोले धर्मेंद्र यादव, कहा-बीजेपी के पाप का घड़ा फूट रहा है - dharmendra yadav commented on sadhvi pragya statement
धर्मेंद्र यादव ने साध्वी प्रज्ञा के बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अब बीजेपी का असली चेहरा सामने आ रहा है. दरअसल साध्वी प्रज्ञा ने मुंबई हमले में शहीद हेमन्त करकरे को लेकर विवादित बयान दिया था.
धर्मेंद्र यादव ने कहा कि प्रथम चरण से जो शुरुआत हुई थी वह दूसरे चरण में लहर बन गई और तीसरे चरण में यह आंधी का रूप ले लेगी. लोग गठबंधन को बहुत पसंद कर रहे हैं. साध्वी प्रज्ञा के बयान पर उन्होंने कहा कि इससे बीजेपी के लोगों की सच्चाई सामने आ रही है. सैनिकों, जवानों की शहादत को बीजेपी के लोग किस तरीके लेते हैं. इससे इनका असली चेहरा सामने आ रहा है.
बता दें कि धर्मेंद्र यादव 2009 और 2014 में इस सीट से सांसद रह चुके हैं. साथ ही पार्टी ने उन्हें तीसरी बार अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं इस सीट पर बीजेपी ने दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य को मौका दिया है तो कांग्रेस ने पांच बार के सांसद सलीम इकबाल शेरवानी पर अपना दांव खेला है.