उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बाराबंकी शराब कांड के सवाल पर डीजीपी ओपी सिंह ने साधी चुप्पी - barabanki liquor case

जिले में जहरीली शराब से अब तक 20 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं. वहीं कई लोग अभी भी अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहे हैं. बावजूद इसके मामले में अब तक पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है.

डीजीपी ओपी सिंह

By

Published : May 29, 2019, 7:51 PM IST

लखनऊ: बाराबंकी में अवैध जहरीली शराब की चपेट में आने से तमाम लोगों की मौत हो चुकी है. यह सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस मामले पर जब उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह से पूछा गया कि पुलिस प्रशासन की तरफ से अवैध शराब कारोबारियों पर क्या कार्रवाई की जाएगी तो डीजीपी बिना कोई जवाब दिए किनारा साधते नजर आए.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता.
  • उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह लखनऊ में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे.
  • डीजीपी से जब बाराबंकी मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने मीडिया से किनारा कर लिया.
  • डीजीपी ओपी सिंह से पूछा गया था कि अवैध शराब बेचने वाले शराब माफियाओं पर पुलिस प्रशासन की तरफ से क्या कार्यवाही की जा रही है.
  • इस मामले में डीजीपी ने सवालों का जवाब देना उचित नहीं समझा और अपनी गाड़ी में बैठकर कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए.

अब देखना यह है कि जिस तरह से लगातार अवैध शराब की चपेट में आकर उत्तर प्रदेश में लगातार लोगों की मौतें हो रही हैं. इस पर पुलिस प्रशासन की तरफ से अवैध शराब कारोबारियों पर क्या कार्रवाई की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details