उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

एक्शन मूड में डीजी कारागार, कार्रवाई बता रही सरकार की मंशा - transferred in up police officers

जेल व्यवस्था में सुधार को लेकर डीजी कारागार आनंद कुमार काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. इसके चलते उन्होंने 27 जून को 21 जेलरों का ट्रांसफर किया.

डीजी कारागार आनंद कुमार.

By

Published : Jul 2, 2019, 7:15 AM IST

लखनऊ: एडीजी से डीजी कारागार बने आनंद कुमार पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों उन्नाव जेल के कैदी का वीडियो वायरल हुआ था, इसके बाद सक्रियता दिखाते हुए डीजी आनंद कुमार ने मामले में प्रथम दृष्टिया दोषी पाए गए चार कर्मचारियों का ट्रांसफर कर दिया. साथ ही कैदियों के जेल ट्रांसफर की कार्रवाई भी की.

डीजी कारागार ने किया 21 जेलरों का ट्रांसफर.

लगातार जेलों में हो रहे ट्रांसफर:
मुन्ना बजरंगी प्रकरण में कार्रवाई करते हुए जेलर का ट्रांसफर किया गया. 9 जुलाई 2018 में बागपत जेल में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की कुख्यात अपराधी सुनील राठी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जेल के अंदर गोली मारकर हत्या के मामले से हड़कंप मच गया. इस हत्याकांड में जेल के आला अधिकारी और कर्मचारी भी शक के घेरे में थे. मामले की जांच के बाद बागपत जेल के तात्कालिक जेलर उदय प्रताप सिंह को बर्खास्त कर दिया गया. इसके साथ ही 27 जून को डीजी कारागार आनंद कुमार ने एक साथ 21 जेलरों का ट्रांसफर किया.

जाने किसे मिली थी कहां की जिम्मेदारी:

  • रवि सिंह को केंद्रीय कारागार आगरा से हटाकर जिला कारागार झांसी में समायोजित किया गया है.
  • अपूर्वव्रत पाठक को केंद्रीय कारागार नैनी से जिला कारागार सुल्तानपुर समायोजित किया गया है.
  • आलोक कुमार शुक्ला केंद्रीय कारागार बरेली से जिला कारागार फतेहपुर समायोजित किया गया.
  • राजेंद्र सिंह को जिला कारागार फतेहपुर से जिला कारागार मेरठ समायोजित किया गया.
  • ज्ञान प्रकाश को जिला कारागार खीरी से जिला रायबरेली समायोजित किया गया.
  • संतोष कुमार को जिला कारागार प्रतापगढ़ से जिला कारागार बाराबंकी समायोजित किया गया.
  • धर्मपाल सिंह जिला कारागार सुल्तानपुर संबद्ध जेटीएस से नैनी जेल प्रयागराज भेजा गया.
  • जगदंबा प्रसाद दुबे को जिला कारागार शाहजहांपुर से जिला कारागार मैनपुरी भेजा गया.
  • आकाश शर्मा को जिला कारागार बिजनौर से जिला कारागार गाजीपुर भेजा गया.
  • विजय कुमार जिला कारागार मैनपुरी से जिला कारागार बलिया भेजा गया.
  • राजेश कुमार सिंह को जिला कारागार अलीगढ़ से जिला कारागार आजमगढ़ भेजा गया.
  • अनिल कुमार सुधाकर को जिला कारागार बस्ती से जिला कारागार सोनभद्र भेजा गया.
  • जितिन प्रसाद तिवारी को जिला कारागार मुरादाबाद से जिला कारागार देवरिया भेजा गया.
  • राजेश कुमार राय को जिला कारागार अंबेडकर नगर से जिला कारागार शाहजहांपुर भेजा गया.
  • प्रमोद कुमार सिंह केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ से जिला कारागार अलीगढ़ भेजा गया.
  • अजय कुमार सिंह को जिला कारागार आगरा जिला कारागार बागपत भेजा गया.
  • रामाकांत को जिला कारागार सोनभद्र से जिला कारागार अंबेडकरनगर भेजा गया.
  • सतीश चंद्र त्रिपाठी को जिला कारागार गाजीपुर से जिला कारागार बस्ती भेजा गया.
  • राजीव कुमार मिश्रा केंद्रीय कारागार नदी से जिला कारागार बरेली भेजा गया.
  • शैलेंद्र प्रताप सिंह जिला कारागार बरेली से जिला कारागार बिजनौर भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details