सोनभद्र: राबर्ट्सगंज मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर मां शक्तिपीठ मंदिर स्थित है. इस मंदिर में मां के अनेक रूपों और हनुमान जी की मूर्ति की नवरात्रि के मौके पर प्राण प्रतिष्ठा की गई. यह स्थापना महाशक्ति पीठ सेवा आश्रम समिति महुअरिया के द्वारा कराई गई.
महाशक्तिपीठ धाम महुअरिया. इस संबंध में मंदिर के पुजारी का कहना है कि वह तपोवन से अखंड तपस्या करके यहां आए और नीम के पेड़ के नीचे मां की स्थापना करके पूजा करने लगे. उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे लोगों की आस्था और विश्वास से यहां पर भव्य मंदिर का निर्माण हुआ.
पुजारी ने बताया कि यहां पर मां की बड़ी महिमा है. इस कारण यहां अपंग, अंधे, कैंसर पीड़ित और निःसंतान लोग आते हैं. उन्होंने बताया कि लोग यहां मां के दरबार में आकर मन्नत मांगते है और मन्नत पूरी हो जाने पर नारियल, चुनरी चढ़ाते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि नवरात्रि के दिनों में यहां अखंड जागरण और भंडारे का आयोजन होता है.
वहीं दर्शन करने आए भक्तों ने बताया कि इस मंदिर की स्थापना चार दशक पूर्व की गई थी. यहां दर्शन करने के लिए मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार व झारखंड समेत दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं.