प्रयागराज: कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से बंद किए गए धार्मिक स्थलों को सोमवार से खोल दिया गया है. इसके बाद मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारों और चर्चों में श्रद्धालुओं की चहल पहल भी बढ़ गई है. जिले में स्थित अलोप शंकरी, मनकामेश्वर, बंधवा स्थित बड़े हनुमान जी सहित सभी प्रमुख पूजा स्थलों पर सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था.
धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति
सोमवार से सभी धार्मिक और पूजा स्थलों पर सरकार के निर्देश के बाद खोल दिया गया है. साथ ही भक्तों को दर्शन करने की अनुमति दी गई है. मंदिरों में प्रवेश के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य किया गया है. सभी मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों में दो गज की दूरी का पालन करते हुए निशान बनाए गए हैं, जिससे होकर भक्त मंदिर में दर्शन कर रहे हैं. सभी धार्मिक स्थलों में आने वाले श्रद्धालुओं को मूर्ति को स्पर्श करने से मनाही है.