लखनऊ: मां शक्ति की आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र शनिवार से शुरू हो चुका है. नवरात्र के पहले दिन माता के दर्शन के लिए श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर लाल चुनरी और फल-फूल चढ़ाते नजर आ रहे हैं. इन नौ दिनों में श्रद्धालु पूरे विधि-विधान से माता की पूजा-अर्चना करते हैं.
चैत्र नवरात्री के पहले दिन मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का जत्था, सुरक्षा के रहे पुख्ते इंतजाम - नवरात्री
आज से चैत्र नवरात्रि आरंभ हो चुका है. माता के मंदिरों में दर्शन करने के लिए भक्तों का जत्था उमड़ रहा है. चारों तरफ माता के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है. श्रद्धालु लाल चुनरी और फल-फूल चढ़ाते नजर आ रहे हैं.
आज चैत्र नवरात्रि का पहला दिन है. दर्शन को भक्तों की भारी भीड़ मंदिरों में दिखाई दे रही है. शहर मं स्तिथ सभी माता के मंदिरों में श्रद्धालुओं का जत्था पहुंच रहा है. लोग अपनी-अपनी मनोकामना लेकर परिवार संग पूजा पाठ करने के लिए यहां पहुंच रहे हैं. कोई अपने साथ बुजुर्गों को ला रहा है तो कोई छोटे बच्चों के साथ आया है. भक्तों के भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा के लिहाज के महिला पुलिसकर्मियों की बी तैनाती कर रकी है.
इसके तहत महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन लगाई गई है. भक्तों ने बताया कि चौक की काली जी मंदिर दर्शन करने आए है. यह शहर का सबसे पुराना मंदिर है. यहां दर्शन करने से सभी की मनोकामना पूरी होती हैं.