लखनऊ: मंदिरों में बड़े मंगल को उमड़ा भक्तों का सैलाब - लखनऊ में बड़े मंगल पर भंडारों के आयोजन
ज्येष्ठ महीने के आखिरी मंगलवार को राजधानी लखनऊ में हनुमान जी की भक्ति में डूबी दिखाई दी. सुबह से देर रात तक भक्त मंदिरों में दर्शन करने के लिए लाइन लगाए रहे हैं. इस अवसर पर शहर भर में जगह-जगह भंडारों के आयोजन भी किया गया.
मंदिरों में बड़े मंगल को उमड़ा भक्तों का सैलाब
लखनऊ: ज्येष्ठ महीने के आखिरी मंगलवार को राजधानी हनुमान जी की भक्ति में सराबोर दिखाई दी. सुबह से देर रात तक हनुमान भक्त मंदिरों में दर्शन करने के लिए पहुंचते रहे. इस अवसर पर शहर भर में जगह-जगह भंडारों का आयोजन भी किया गया.
- ज्येष्ठ महीने के आखिरी मंगलवार को शहर भर के हनुमान मंदिरों में सुबह से लेकर देर रात तक दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा.
- जगह-जगह लोग श्री राम और हनुमान जी के जयकारों के साथ भक्ति में रमे हुए दिखाई दिए .
- राजधानी के हनुमान सेतु मंदिर, हजरतगंज के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, अलीगंज के पुराने और नया हनुमान मंदिर, राजाजीपुरम का टड़ियन मंदिर समेत कई हनुमान मंदिरों में भक्तों की कतारें लगी रही.
- शहर भर में भंडारों का आयोजन किया गया.
- भंडारों में आइसक्रीम, पानी की बोतल, अंग वस्त्र, आलू खस्ता, पूड़ी सब्जी व कड़ी चावल भक्तों को प्रसाद के रूप में बांटा गया.