प्रयागराज :रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा, शिव तांडव देख अभिभूत हुए भक्त
चैत्र नवरात्र के रामनवमी के अवसर पर रामनगर कस्बे में भगवान श्री राम, शिव तांडव सहित कई अन्य मनमोहक झांकियां निकाली गई. भव्य झांकियां को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए. इस दौरान भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा.
रामनवमीं
प्रयागराज : रामनगर कस्बे में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री राम नवमी के अवसर पर भगवान श्री राम, शिव तांडव सहित कई अन्य मनमोहक झांकियां निकाली गई. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा.
- चैत्र नवरात्र के रामनवमी के अवसर पर श्री राम, शिव तांडव, मां काली तांडव जैसी भव्य झांकियां निकाली गई.
- सभी झांकियां समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर से शुरू हुई. इस दौरान घोड़ों पर कलाबाजियां भी दिखाई गई.
- भव्य झांकियां को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए.
- झांकियों के दौरान माहौल जयकारों से गूंज उठा.
- सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही.