उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अलीगढ़ : नगर विकास सचिव अनुराग यादव ने की समीक्षा बैठक, कोरोना को लेकर दिए निर्देश - अलीगढ़ ताजा खबर

यूपी के अलीगढ़ में सचिव नगर विकास अनुराग यादव ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए.

etv bharat
नगर विकास सचिव अनुराग यादव ने की समीक्षा बैठक

By

Published : Jun 17, 2020, 10:19 PM IST

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश सरकार में सचिव नगर विकास अनुराग यादव ने अलीगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. कोविड-19 से संबंधित व्यवस्थाओं के प्रबन्धन और सुधार की समीक्षा करते हुए नगर विकास सचिव ने संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए अब तक किए गए कार्यों पर संतोष प्रकट किया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अच्छा कार्य किया गया है, लेकिन इसमें अभी सुधार की और आवश्यकता है.

नगर विकास सचिव अनुराग यादव ने कहा कि बाजारों को इस प्रकार से खोला जाए कि एक स्थान पर भीड़ एकत्रित न हो और सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित हो. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की चेन सामाजिक दूरी से ही तोड़ी जा सकती है. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बाजार में कोई भी बिना मास्क के व अनावश्यक न घूमे. इस दिशा में पुलिस एवं मजिस्ट्रेट की भूमिका अहम है. उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि शहर के निजी चिकित्सालयों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए.

उन्होंने निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराने के लिये सीएचसी एवं पीएचसी का नियमित संचालन सुनिश्चित किया जाए. जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने सचिव नगर विकास को बताया कि कोविड संकट काल में वह नियमित रूप से 11 विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन द्वारा भेजे गये शासनादेशों का पालन करा रहे हैं. उन्होंने बताया जनपद में अब तक 7 लाख खाने के पैकेट जरूरतमंदों में वितरित कराए गए हैं. जनपद में 4681 श्रमिकों के खाते में आर्थिक सहायता स्वरूप द्वितीय किश्त स्थानान्तरित कर दी गई है. 55 हजार प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा से रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है.

जनपद में स्किल मैपिंग का कार्य अंतिम चरण में है. कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में सैनिटाइजेशन के कार्य के साथ ही साबुन एवं मास्क का वितरण कराया गया है. निगरानी समिति को सक्रिय करते हुए ग्राम प्रधानों, कोटेदारों, आशा बहनों के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जा रही है. मुख्य विकास अधिकारी अनुनय झा ने बताया कि संक्रमित क्षेत्र को निर्धारित परिधि में सैनिटाइज कराते हुए प्रत्येक घर की डोर-टू-डोर थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है. साथ ही गंभीर बीमारियों के लक्षणों वाले व्यक्तियों का नमूना परीक्षण कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details