उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बांदाः डीआईजी के चालक की हार्ट अटैक से मौत - हार्ट अटैक से मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सोमवार को डीआईजी के आरक्षी चालक की हार्ट अटैक से मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे जिले के आला अधिकारियों ने मृतक आरक्षी को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी.

etv bharat
अंतिम संस्कार के लिए ले जाते मृतक आरक्षी का शव.

By

Published : Jun 15, 2020, 10:37 PM IST

बांदाःसोमवार को जिले में डीआईजी के आरक्षी चालक की हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना के बाद मृतक आरक्षी के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर डीआईजी, एसपी सहित पुलिस महकमा मौके पर पहुंचा, जहां पर उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया. इसके बाद पुलिस लाइन में मृतक आरक्षी को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई.

आरक्षी चालक की मौत
चित्रकूट धाम मंडल बांदा के डीआईजी दीपक कुमार के आरक्षी चालक मनोहर लाल को अचानक सीने में जोर का दर्द हुआ, जिस पर उनके परिजन व साथी पुलिसकर्मी उन्हें ट्रामा सेंटर लेकर गए. डॉक्टरों ने वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक आरक्षी चालक झांसी के मऊरानीपुर के रहने वाले थे, जो डीआईजी दीपक कुमार के आरक्षी चालक थे.

घटना की जानकारी मिलने पर डीआईजी दीपक कुमार, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए मृतक आरक्षी चालक को पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी.

मृतक के परिजनों ने बताया कि अचानक मनोहर लाल के सीने में दर्द हुआ और जब तक अस्पताल उन्हें ले जाया जाता तब तक उनकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details