हरदोई:उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज हरदोई पहुंचे. यहां उन्होंने पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में मिश्रिख लोकसभा से पार्टी उम्मीदवार अशोक रावत के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को आडवाणी को लेकर अपशब्द कहना भारी पड़ेगा. इस बार जनता कांग्रेस का सूपड़ा साफ करेगी.
मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी अशोक रावत के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि तमाम राजनीतिक दल हैं, जो 2014 में अलग-अलग लड़े थे लेकिन 2019 में कह रहे हैं कि सभी एक हो जाओ अन्यथा मोदी आ जाएगा. अरे भाई मोदी जी आ जाएंगे तो आपको इतनी परेशानी क्यों हो रही है. अगर 19 में फिर से मोदी लौट के आ गये तो अभी तो बहुत सारे लोग बेल पर घूम रहे हैं फिर वह लोग बेल पर नहीं जेल में रहेंगे.