उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का चित्रकूट दौरा, 155 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चित्रकूट को 155 करोड़ विकास कार्यों की सौगात दी है, जिसमें से उन्होंने 35 करोड़ की सड़कों का शिलान्यास और 20 करोड़ की सड़कों का लोकार्पण किया है.

उप मुख्य मंत्री ने चित्रकूट को दी 155 करोड़ की सड़कें

By

Published : Jul 3, 2019, 8:24 PM IST

चित्रकूट: बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जिले में पहुंचे. उन्होंने जिले की जनता को 155 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी, जिसमें 135 करोड़ की सड़कों का शिलान्यास किया और साथ ही 20 करोड़ की सड़कों का लोकार्पण किया. वहीं इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा वो अपनी पत्नी और अपने भाई को हारने से नहीं बचा सके.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर साधा निशाना.

केशव प्रसाद मौर्य ने विकास कार्यों की दी सौगात-

  • यूपी डिप्टी सीएम और केशव मौर्य बुधवार को धर्मनगरी पहुंचे.
  • डिप्टी सीएम ने जिले को 155 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी.
  • डिप्टी सीएम ने 20 करोड़ रुपये की सड़कों का लोकार्पण किया, जिसमें 135 करोड़ की सड़कों का शिलान्यास किया.
  • वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जिले के धारकुंडी आश्रम भी पहुंचे
  • चित्रकूट से धारकुंडी तक जाने वाले रास्ते को डिप्टी सीएम ने त्वरित कार्रवाई से निर्माण कराने का आदेश भी दिया.

जिले में 155 करोड़ रुपये की लागत से शिलान्यास और लोकार्पण की प्रक्रिया पूरी की गई है. वहीं मुझे ये कहने में गुरेज नहीं है कि पिछली सरकारें शिलान्यास करती थीं और लोकापर्ण नहीं कर पाती थी. क्योंकि उनका काम ही पूरा नहीं हो पाता था. हमनें नई तकनीकि का प्रयोग करके प्रदेश में हमनें 942 करोड़ रुपये की बचत की है. वहीं बचत के साथ-साथ भी पर्यावरण की दृष्टि से लोक निर्माण विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. जो गांव 2001 से 2013 तक 250 लोगों की आबादी वाले थे उनको मुख्यमार्गों से जोड़ने का काम किया गया है.
-केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम, यूपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details