सदैव होगा गंगा-यमुना में स्वच्छ जल का प्रवाह: केशव प्रसाद मौर्य - प्रयागराज समाचार
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज भ्रमण के बाद पूजा आरती कर गंगा दशहरा का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने स्थानीय चबूतरे का लोकार्पण किया.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने की गंगा आरती.
प्रयागराज: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज भ्रमण के दौरान पूजा आरती कर गंगा दशहरा का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने एक स्थानीय चबूतरे का लोकार्पण किया. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज की जनता को गंगा दशहरा की शुभकामनाएं दी.
- गंगा दशहरा के अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज पहुंचे.
- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज भ्रमण के दौरान पूजा आरती कर गंगा दशहरा का शुभारंभ किया.
- डिप्टी सीएम ने प्रयागराज की जनता को गंगा दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां गंगा की कृपा से प्रयागराज, प्रदेश और देश तीनों प्रगति कर रहे हैं.
- केशव ने कहा कि अभी हाल में ही कुंभ का आयोजन प्रयागराज की धरती पर सम्पन्न हुआ.
- इसके साथ ही देवी-देवताओं और संतों की कृपा से वर्ष 2025 से पहले प्रयागराज को संसार के सर्वश्रेष्ठ शहरों की श्रेणी में गिना जाएगा.
- गंगा में अविरल निर्मल जल को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार पूरी तरह से प्रयास कर रही है.
- कुम्भ के साथ हर समय गंगा यमुना में स्वच्छ जल का प्रवाह होगा.