लखनऊ : पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद जिस तरह से देश भर में पाकिस्तान से बदला लेने की आवाज उठाई जा रही थी. लोग रैलियां और मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे थे. मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
डीप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले- हम छेड़ेंगे नहीं, लेकिन छेड़ोगे तो छोड़ेंगे भी नहीं - indian air force
वायु सेना ने पाकिस्तान की सीमाओं के अंदर घुसकर आतंकवादियों के कैंपों को तबाह कर दिया. इस जवाबी हमले को लेकर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि भारत कभी युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन जिस तरह से पाकिस्तान लगातार आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दे रहा था, उसका मुंहतोड़ जवाब भारतीय वायुसेना ने दे दिया है.
![डीप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले- हम छेड़ेंगे नहीं, लेकिन छेड़ोगे तो छोड़ेंगे भी नहीं](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2558290-421-b7e441d5-23e4-4677-9fc3-5f0aa812d38f.jpg)
पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले को लेकर वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमाओं के अंदर घुसकर आतंकवादियों के कैंपों को तबाह कर दिया है. इस पर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि भारत अहिंसावादी देश है. भारत कभी युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन जिस तरह से पाकिस्तान लगातार आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दे रहा था, उसका मुंहतोड़ जवाब भारतीय वायुसेना ने दे दिया है.
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि देश के सभी धर्म के लोगों ने इस घटना की निंदा की थी. उन्होंने कहा कि हम छेड़ेंगे नहीं, लेकिन छेड़ोगे तो छोड़ेंगे भी नहीं. पाकिस्तानी सीमा में वायुसेना द्वारा आतंकवादी कैंपों को खत्म कर दिया गया है. वायुसेना की इस कार्रवाई पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने प्रेस वार्ता की. दिनेश शर्मा ने कहा पाकिस्तान को अब सबक सिखाने की बारी आ गई है. पाकिस्तान को अब यह समझ लेना चाहिए कि वह हिंदुस्तान को छेडे़गा तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा.