लखनऊः प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा विभाग का शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है. एक अप्रैल से नया सत्र शुरू किया गया था. वहीं ग्रीष्म अवकाश के बाद आज से स्कूल खुले हैं. इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा 2020 की परीक्षा में लगभग 55 लाख विद्यार्थी बैठेंगे.
लखनऊ: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने जारी किया शैक्षणिक कैलेंडर, 12 दिन में होगी बोर्ड परीक्षा - high school board exam
सीएम दिनेश शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा विभाग का शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है. जिसमे शैक्षिक सत्र 2019-20 की हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 12 दिन और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 दिन में सम्पन्न कराई जाएगी.
दिनेश शर्मा ने जारी किया शैक्षणिक कैलेंडर
क्या है पूरा मामलाः
- शैक्षिक सत्र 2019-20 की हाईस्कूल की 12 दिन और 12वीं की 15 दिन में बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी.
- 18 फरवरी 2020 को शुरू होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं.
- इस सत्र की बोर्ड परीक्षा के बाद 10 दिन में यूपी बोर्ड कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा.
- 20 से 25 अप्रैल 2020 के बीच इस सत्र का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.
- डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि अध्यापकों के ट्रांसफर में हमने अनोखा ऑनलाइन प्रयोग किया. जिसमे ट्रांसफर के लिए इच्छुक अध्यापकों से कंप्यूटर ने 10 सवाल किए, जिनके ज्यादा नंबर थे उनका स्थानांतरण किया गया.
- नकल विहीन परीक्षा के लिए तकनीकी प्रयोग किया गया. 50 लाख विद्यार्थियों में से सिर्फ 335 लोग नकल करते पकड़े गए थे.
- वहीं NCERT की पुस्तक अधिक दाम पर बेचने पर कार्रवाई की भी बात कही.