झांसी:रविवार को झांसी आए डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बयान दिया था कि, गठबंधन राजनीतिक रूप से बेरोजगार हो गया है. इसी बयान पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि, डिप्टी सीएम की याददाश्त चली गई है. जो गठबंधन को बेरोजगार बता रहे हैं.
डिप्टी सीएम पर सपा नेता का पलटवार, कहा चली गई है उनकी याददाश्त - केन बेतवा परियोजना
रविवार को झांसी के बरुआसागर आए डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए गठबंधन को राजनीतिक रूप से बेरोजगार तक बता दिया था.
साथ ही जिला अध्यक्ष ने कहा कि बेरोजगार गठबंधन नहीं बल्कि बीजेपी है, जिसे झांसी में अब तक कोई प्रत्याशी नहीं मिल पा रहा है. गठबंधन ने तो कई दिन पहले ही अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. उन्होने कहाकेंद्रीय मंत्री और सांसद उमा भारती ने अपने पूरे कार्यकाल में बुंदेलखंड का कोई विकास नहीं कराया है.
जिला अध्यक्ष ने कहा कि सांसद उमा भारती के कार्यकाल में पहुज नदी की सफाई, केन बेतवा परियोजना, डिफेंस कॉरिडोर प्रोजेक्ट सफल नहीं हो पाया है. इसलिए बीजेपी के लोग खुद को बेरोजगार मानकर प्रत्याशी घोषित नहीं कर पा रहे हैं.