सीतापुर:प्रदेश की राजधानी से सटे सीतापुर जिले के बीच से करीब सौ किलोमीटर का राष्ट्रीय राजमार्ग गुज़रा है. शायद ही कोई दिन ऐसा गुज़रता हो कि इस मार्ग पर कोई दुर्घटना न घटी हो. इसके अलावा जिले के अंतर्गत अन्य तमाम सड़कें और संपर्क मार्ग भी हैं. इसके चलते रोजाना दुर्घटना होना और उस घटना में किसी का मरना या घायल होना आम बात है. पूरे साल में चार सौ से ज्यादा लोगों की मौत सरकारी आंकड़ों में दर्ज की गई है. परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाते हुए सड़क हादसों के आंकड़े जारी किए हैं.
- परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाते हुए सड़क हादसों के आंकड़े जारी किए हैं.
- परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में वर्ष 2018 में तकरीबन चार सौ लोगों की सड़क हादसों में मौत हुई है.
- जिले में करीब इतने ही लोग जख्मी होने के बाद जीवन गंवाने से बच गए.
- यदि लोग नियमों का पालन करते हुए ड्राइविंग में असावधानी न बरतें तो सड़क हादसों पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकता है.