उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अब अवैध खनन पर कसेगा शिकंजा, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ने शुरु किया कंट्रोल कमांड सेंटर - department of exchequer and mining

प्रदेश में अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग निदेशालय ने एक कंट्रोल कमांड सेंटर बनाया है . इसके निर्माण के बाद अब प्रदेश के सभी खनिज पट्टे की निगरानी ड्रोन सिस्टम से की जाएगी.

डॉ रोशन जैकब, निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग

By

Published : Mar 9, 2019, 11:44 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ने बड़ा फैसला किया है. विभाग के निदेशालय पर एक कंट्रोल कमांड सेंटर बनाया गया है जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश में जितने भी खनिज के पट्टे दिए गए हैं उनकी निगरानी ड्रोन सिस्टम के माध्यम से की जाएगी.

डॉ रोशन जैकब, निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग


भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की निदेशक डॉ रोशन जैकब के निगरानी में यह कंट्रोल कमांड सेंटर बनाया गया है. जो सभी जिलों की खनन संबंधित क्षेत्रों से सीधे संपर्क में होंगे और ड्रोन कैमरा सीधे मुख्यालय में कनेक्ट होंगे. इसके माध्यम से खनिज कर रही मशीनों की निगरानी होगी. यदि किसी स्थान पर गलत तरीके से अवैध खनन किया जा रहा होगा तो तत्काल ड्रोन कैमरे के माध्यम से मुख्यालय पर अलर्ट मिल जाएगा जिससे अफसर हरकत में आते ही संबंधित जिले के थाना अधिकारी और संबंधित पुलिस अधिकारी कार्यवाही करेंगे.


विभाग की निदेशक डॉ रोशन जैकब ने ईटीवी से बात करते हुए कहा कि अवैध खनन की निगरानी के उद्देश्य से की कहीं पर कोई अवैध खनन न हो, इसको लेकर एक कमांड सेंटर बनाया गया है इसके माध्यम से हम ड्रोन कैमरे की मदद से खनन पट्टों पर निगरानी रखेंगे जहां जो अवैध गतिविधियां संचालित होती मिलेंगे उसके खिलाफ कार्यवाही की जा सकेगी. साथ ही सभी खनन पट्टों के ऊपर ड्रोन कैमरे और लखनऊ के खनिज विभाग के कंट्रोल कमांड सेंटर से सीधा संपर्क होगा. जहां कहीं भी जानकारी पिक्चर्स के माध्यम से मिलेंगी तो पहले से अलर्ट मोड पर अफसर तत्काल संबंधित जिले के संबंधित अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करेंगे.
कंट्रोल कमांड सेंटर की शुरुआत भूतत्व एवं खनिकर्म राज्य मंत्री अर्चना पांडे व निदेशक डॉ रोशन जैकब की उपस्थिति में की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details