देवरिया : जिले में दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान का बहिष्कार कर दिया है. लार थाना क्षेत्र के क्रय केन्द्र न खुलने और किसानों को समय से खाद बीज न मिलने से परेशान ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के मतदान का बहिष्कार कर जनप्रतिनिधियों का विरोध कर रहे हैं.
देवरिया: क्रय केन्द्र न खुलने से नाराज ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार - Lok Sabha Chunav 2019
देवरिया में लार थाना क्षेत्र के पिण्डी कौषड़ जमसरा धमौली समेत दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने 19 मई को होने वाले मतदान का बहिष्कार किया है. लार थाना क्षेत्र के क्रय केन्द्र न खुलने से ग्रामीण अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं.
देवरिया में ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार
क्या है पूरा मामला
- मामला लारा थाना क्षेत्र के पिण्डी कौषड़ जमसरा घमौली गांव का है.
- यहां के दर्जनों ग्रामीणों ने 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान का बहिष्कार कर दिया है.
- ग्रामीणों ने गांव के बाहर बैनर लगाकर मतदान न करने का फैसला लिया है.