सहारनपुर :चुनाव आयोग ने जहां सात चरणों में लोकसभा चुनाव कराने की घोषणा की है. वहीं दो चरण रमजान के महीने में आने पर देवबंदी उलेमाओं ने ऐतराज जताया है. उन्होंने चुनाव की तारीख बदलने की मांग की है. उलेमाओं का कहना है कि सात मई से मुसलमानों का पवित्र महीना रमजान शुरु होने वाला है. ऐसे में लोग पूरे महीने रोजा रखकर इबादत में व्यस्त रहेंगे.
रविवार को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. इसके बाद से देशभर में आचार संहिता लागू कर दी गई है. चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान में सभी धर्मों के त्यौहारों का विशेष ध्यान रखा गया है. लेकिन सात मई को रमजान का भी आगाज हो रहा है, जिसके चलते देवबंद के उलेमाओं ने चुनाव की तारीखों को लेकर आपत्ति जताई है.