उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

उन्नाव में शहीद की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब, पाकिस्तान के विरोध में प्रदर्शन - MP Shakshi Maharaj

शहीद अजीत कुमार की अंतिम विदाई में उन्नाव शहर वासियों का हुजूम उमड़ पड़ा, जिससे सबको गाड़ी तक पहुंचाने में काफी समय लग गया. कहीं न कहीं यह हुजूम देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत दिखा. जहां 'भारत माता की जय' वहीं 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाते हुए युवाओं में काफी उत्साह दिखा. वहीं कहीं न कहीं युवाओं का कहना था कि भारत सरकार को तत्काल निर्णय लेना चाहिए और ऐसी देश विरोधी ताकतों को उखाड़ फेंकना चाहिए.

उन्नाव में शहीद की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

By

Published : Feb 16, 2019, 3:39 PM IST

उन्नाव:आतंकी हमले में शहीद हुए उन्नाव के अजीत कुमार की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. हज़ारों की तादाद में लोग सड़कों पर आकर जगह-जगह शहीद को श्रद्धांजलि देने की लिए बेकरार दिखे. शहीद को जहां लोगो ने गमगीन विदाई थी. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.वही इस दौरान मंत्री ब्रजेश पाठक से लेकर सांसद साक्षी महाराज समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी इस यात्रा में शामिल हुए.

उन्नाव में शहीद की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब


उन्नाव से गंगाघाट के लिए निकली शहीद अजीत कुमार की शव यात्रा में शामिल होने के लिए शहर ही नही पूरे जिले के लोग आ गए और पूरे शहर में हज़ारो की तादाद में जन सैलाब उमड़ पड़ा लोगो ने जहां शहीद को जहां नम आंखों से विदाई दी. वही आतंकियों की इस कायराना हरकत और पाकिस्तान द्वारा आतंकियों को पनाह देने के लिए सड़कों पर जमकर आक्रोश देखने को मिला 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' और 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारों से पूरा जिला गूंज उठा.

वही इस यात्रा के दौरान उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज यू.पी. कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी शहीद की यात्रा में शामिल होकर नम आंखों से विदाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details