उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सहारनपुर: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने मरने वालों के लिए मांगा 25 लाख का मुआवजा

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर जहरीली शराब से बीमार हुए लोगों का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मरने वालों के परिजनों को 25 लाख रुपये और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

चंद्रशेखर

By

Published : Feb 9, 2019, 3:09 PM IST

सहारनपुर: भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर सहारनपुर जिला अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने ज़हरीली शराब पीने से बीमार हुए लोगों का हाल जाना. इसके बाद उन्होंने सरकार से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की है.

भीम आर्मी प्रमुख जहरीली शराब से बीमार लोगों का जाना हाल.


सहारनपुर जिला अस्पताल पहुंचे चंद्रशेखर ने शराब पीने से बीमार हुए लोगों का हाल जानने के बाद प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया. उनका कहना है कि सरकार की लापरवाही के कारण इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई. जिसके कारण अब उनके परिजनों को 25 लाख का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने चाहिए.


उन्होंने भाजपा सरकार पर जानबुझ कर लोगों को मरवाने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सहारनपुर डीएम और एसएसपी पर सरकार से रासुका लगाए. सरकार गाय की सुरक्षा को ज्यादा महत्व दे रही हैं इंसान को नहीं. अस्पताल में भर्ती लोगों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. स दौरान उन्होंने सरकार को मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details