उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

शाहजहांपुर: सड़क पर उतरा ये संगठन, किसके लिए मांग रहा फांसी - निकिता तोमर के हत्यारे को फांसी देने की मांग

हरियाणा के बल्लभगढ़ में बीकाॅम की छात्रा की हत्या के विरोध में एबीवीपी ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा. एबीवीपी कार्यकर्ताओं नेे आरोपी को फांंसी की सजा देने की भी मांग की.

etv bharat
एबीपीवी ने की निकिता तोमकर के हत्यारे का फांसी देने की मांग.

By

Published : Oct 31, 2020, 3:44 AM IST

शाहजहांपुर: हरियाणा के बल्लभगढ़ में बीकाॅम की छात्रा की हत्या के विरोध में जिले में शुक्रवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, वहां उन्होंने ज्ञापन दिया और आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की.


हरियाणा के बल्लभगढ़ में अभी हाल ही में बीकॉम छात्रा निकिता तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसी के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता खिरनी बाग स्थित जीआईसी खेल मैदान में इकट्ठा हुए.वहां से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान एबीवीपी ने जुलूस निकाला और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details