उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मथुरा में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने की मांग - महाराणा प्रताप संघर्ष समिति

मथुरा जनपद में मंगलवार को महाराणा प्रताप संघर्ष समिति द्वारा जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इसमें कहा गया कि सभी लोग चाहते हैं कि मथुरा के गोवर्धन चौराहे पर श्री महाराणा प्रताप की प्रतिमा की स्थापना की जाए.

महाराणा प्रताप की मूर्ति की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

By

Published : May 29, 2019, 1:29 PM IST

मथुरा: मंगलवार को महाराणा प्रताप संघर्ष समिति द्वारा जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इसमें महाराणा प्रताप संघर्ष समिति द्वारा मथुरा के गोवर्धन चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगवाने की मांग की गई. समिति के कार्यकर्ताओं का कहना है कि महाराणा प्रताप हर वर्ग की रक्षा के लिए तत्पर रहते थे. वह जननायक थे.

महाराणा प्रताप की मूर्ति की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन,
  • महाराणा प्रताप संघर्ष समिति द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
  • इसमें समिति द्वारा मांग की गई है कि इतिहास पुरुष महाराणा प्रताप की मूर्ति गोवर्धन चौराहे पर स्थापित की जाए.
  • महाराणा प्रताप संघर्ष समिति मथुरा के समस्त सामाजिक संगठन द्वारा मूर्ति स्थापना के लिए एक वैकल्पिक संगठन है.
  • इसमें मथुरा जनपद के समस्त संगठनों के प्रतिनिधियों की सहभागिता है.

गोवर्धन चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा की स्थापना से दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं और नागरिकों को मथुरा की एक अलग ही छवि नजर आएगी. हमें उम्मीद है कि हमारी इस मांग को मुख्यमंत्री मानते हुए महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित कराएंगे. इसी को लेकर महाराणा प्रताप संघर्ष समिति के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

-अशोक सिंह राज, महाराणा प्रताप संघर्ष समिति कार्यकर्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details