मथुरा: मंगलवार को महाराणा प्रताप संघर्ष समिति द्वारा जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इसमें महाराणा प्रताप संघर्ष समिति द्वारा मथुरा के गोवर्धन चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगवाने की मांग की गई. समिति के कार्यकर्ताओं का कहना है कि महाराणा प्रताप हर वर्ग की रक्षा के लिए तत्पर रहते थे. वह जननायक थे.
- महाराणा प्रताप संघर्ष समिति द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
- इसमें समिति द्वारा मांग की गई है कि इतिहास पुरुष महाराणा प्रताप की मूर्ति गोवर्धन चौराहे पर स्थापित की जाए.
- महाराणा प्रताप संघर्ष समिति मथुरा के समस्त सामाजिक संगठन द्वारा मूर्ति स्थापना के लिए एक वैकल्पिक संगठन है.
- इसमें मथुरा जनपद के समस्त संगठनों के प्रतिनिधियों की सहभागिता है.