उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

एम्स बनने की मांग तेज, भेजे गए एक लाख पोस्ट कार्ड - prayagraj aiims

प्रयागराज में एम्स बनाने की मांग तेज हो गई है, जिसको लेकर एक लाख पत्र भेज कर एम्स की स्थापना करने की मांग की गई है. व्यापारिक संगठन के लोग प्रधानमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ मंत्री के नाम पोस्ट कार्ड भेज रहे हैं.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 21, 2021, 10:59 PM IST

प्रयागराज: संगम नगरी में एम्स बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. एक लाख पत्र भेजकर शहर में एम्स की स्थापना करने की मांग की गई है. जिले के व्यापारियों ने इस अभियान की शुरुआत की है. सभी व्यापारिक संगठन के लोग प्रधानमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ मंत्री के नाम पोस्ट कार्ड भेज रहे हैं.


बीते दिनों कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जिस तरह से सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था धड़ाम हो गई थी. उसको देखने के बाद अब प्रयागराज में इलाज की बेहतर व्यवस्था करने की मांग तेजी से उठने लगी है. कोरोना बीते दिनों महामारी की वजह से अमीर से लेकर गरीब तक हर तबका परेशान हुआ है. सभी ने इलाज के अभाव में अपनों को खोया है. जिसको देखते हुए अब शहर में इलाज के लिए अच्छी व्यवस्था किए जाने की मांग को सरकार तक पहुंचाने का बीड़ा शहर के व्यापारियों ने उठाया है.

शहर के सबसे पॉश इलाके सिविल लाइंस के व्यापारियों ने जिले में एम्स की स्थापना किए जाने की मांग को सरकार तक पहुंचाने का फैसला किया है. इसके तहत इन व्यापारियों ने शहर भर के व्यापारियों को एक लाख पोस्ट कार्ड भेजा है. अलग-अलग इलाकों के व्यापारी इन पोस्टकार्डस पर एम्स बनाए जाने की मांग लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को लेटर भेज रहे हैं.


कोरोना की दूसरी लहर के दौरान शहर के कई बड़े व्यापारी, राजनेता और डॉक्टरों ने भी अपनी जान गंवाई हैं. जिसको देखते हुए शहर में इलाज की बेहतर व्यवस्था की जानी चाहिए. यही वजह है कि अब व्यापारियों ने एक लाख पोस्ट कार्ड के जरिए सरकार तक अपनी डिमांड पहुंचाने का फैसला किया है. इसके तहत सभी व्यापारी पोस्ट कार्ड के जरिए मांग लिखकर सरकार तक भेजेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details