कानपुर : घाटमपुर कोतवाली अंतर्गत परौली गांव में समय पर एम्बुलेंस न पहुंचने के कारण एक गर्भवती महिला का ऑटो में ही प्रसव हो गया. कुछ देर बाद जच्चा-बच्चा की हालत बिगड़ने पर सीएचसी ले जाया गया, जहां नवजात की मौत हो गई. वहीं महिला की हालत में सुधार बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, भीतरगांव विकास खंड के परौली गांव निवासी सतीश साहू अपनी पत्नी प्रीति के साथ कानपुर में सब्जी बेचता है. त्योहार के चलते वह सोमवार को अपनी पत्नी व चार वर्षीय बच्चों के साथ गांव आया हुआ था. अचानक उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. सतीश ने एम्बुलेंस को फोन लगाया, लेकिन फोन नहीं लगा. इसके बाद सतीश गांव की आशा बहू के साथ अपनी गर्भवती पत्नी को ऑटो में लेकर सीएचसी भीतरगांव के लिए रवाना हुआ. रास्ता खराब होने के कारण बिरसिंहपुर के पास ऑटो में ही महिला का प्रसव हो गया. वहीं कुछ देर बाद जच्चा-बच्चा दोनों की हालत बिगड़नी शुरू हो गई.
सीएचसी पहुंचने से पहले ही हो गई थी नवजात की मौत