उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

योग दिवस पर लखनऊ आएंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, चुनाव के बाद पहला दौरा - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे हैं. दरअसल रक्षा मंत्री बनने के बाद यह उनका पहला लखनऊ दौरा है. राजधानी में दो दिन के इस प्रवास के दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो).

By

Published : Jun 20, 2019, 5:51 PM IST

लखनऊ:मोदी सरकार-2.0 में देश के रक्षा मंत्री बनाए जाने के बाद राजनाथ सिंह पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे हैं. 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यहां पहुंचेंगे और कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसके अलावा उनका पार्टी कार्यकर्ताओं से भी संवाद का कार्यक्रम है. वहीं दो दिन के इस दौरे पर वह रक्षा मामलों से जुड़े कामकाज भी निपटाएंगे.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो).

सेना के मध्य कमान सेंटर भी जाएंगे रक्षा मंत्री

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 22 जून को सेना विभाग के अधिकारियों के साथ मध्य कमान सेंटर में बैठक करेंगे.
  • बैठक के दौरान वह रक्षा विभाग के कामकाज की समीक्षा भी कर सकते हैं.
  • जानकारी के मुताबिक लखनऊ में सेना से संबंधित कुछ ऐसे प्रोजेक्ट हैं, जिनमें सेना की तरफ से अड़ंगा लगाया जा रहा है. इस संबंध में भी वह सेना अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे.

राजनाथ सिंह के आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से उनके स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं. वहीं इस दौरान केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह दोबारा सांसद चुने जाने के लिए लखनऊवासियों के साथ ही स्थानीय कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करेंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details