उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बदायूं: रामगंगा में डूबने से दो की मौत - यूपी न्यूज

रामगंगा नदी में नहाते समय एक किशोरी और एक व्यक्ति की डूबकर मौत हो गई. घंटों मशक्तों के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला गया. इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है.

रामगंगा नदी में डूबने से युवक और नाबालिग की मौत

By

Published : May 27, 2019, 9:41 PM IST

बदायूं : हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव नगरिया खनू में रामगंगा नदी में डूबकर एक व्यक्ति और एक किशोरी की मौत हो गई. घंटों मशक्तों के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बल ने घटनास्थल का मुयाना किया. वहीं घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है.

रामगंगा नदी में डूबने से युवक और नाबालिग की मौत

क्या है पूरी घटना

  • घटना दातागंज तहसील क्षेत्र के गांव नगरिया खनू की है.
  • रामगंगा नदी में नहाते समय किशोरी खुशबू की डूबकर मौत हो गई.
  • मछुआरों को खुशबू का शव मिला तो इसकी सूचना परिजनों को दी गई.

  • वहीं दूसरी ओर उसी स्थान पर दो व्यक्ति भी रामगंगा नदी में नहाने के लिए आए थे.
  • दोनों युवक भी नदी में डूबने लगे.
  • इसमें से व्यक्ति श्याम को बचा लिया गया.
  • वही दूसरा व्यक्ति प्रमोद की नदी में डूबकर मौत हो गई.

  • इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम दातागंज कुंवर बहादुर सिंह और सीओ सत्येंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुयाना किया. गांव के सभी लोग और रिश्तेदार घण्टों शव को तलाशते रहे. कड़ी मशक्कत के बाद शव मिल पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details