उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मैनपुरी: जिला जेल में शराब माफिया कैदी पर जानलेवा हमला - mainpuri crime news

मैनपुरी जिला जेल में शराब माफिया कैदी पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. एक ही बैरक में रह रहे हत्या के मामले में बंद कैदी ने उसी बैरक में रह रहे शराब माफिया पर हमला कर दिया. इस घटना से जेल में हड़कंप मच गया है.

जिला कारागार, मैनपुरी.

By

Published : Jun 13, 2019, 1:49 AM IST

मैनपुरी:शराब बेचने के आरोप में पांच दिन पूर्व मैनपुरी जेल में लाए गए बंदी पर साथी बंदियों ने जानलेवा हमला बोल दिया. यह हमला मंगलवार की देर रात को हुआ. खबर मिलते ही जेल के सुरक्षाकर्मी बैरक में पहुंच गए. घायल बंदी को जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत बिगड़ने पर उसे बुधवार की सुबह जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई. कैदी पर जेल में हमला होने से हड़कंप मच गया है.

जिला जेल में शराब माफिया कैदी पर जानलेवा हमला.

जानें क्या है मामला-

  • अरविंद यादव को किशनी पुलिस ने शुक्रवार को शराब बेचने के आरोप में पकड़ा था.
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर अरविंद को जेल भेज दिया था.
  • मंगलवार की देर रात जेल की बैरक में अरविंद पर साथी बंदियों ने हमला बोल दिया और उसे डंडों से बुरी तरह पीटा गया.
  • इससे उसका सिर फट गया और चेहरे पर भी वार किया गया, जिससे वह लहूलुहान हो गया.
  • जिला जेल में आधी रात को बंदी पर हमला हुआ तो हडकंप मच गया.
  • शराब माफिया को आनन-फानन में जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल उसको रिफर किया गया है.

यह हमला प्रशासन की मिलीभगत के चलते हुआ है. मैं कोई शराब माफिया नहीं हूं और न ही मेरा कोई अपराधिक इतिहास है. मुझ पर जबरदस्ती शराब माफिया का मुकद्दमा दर्ज करके जेल भेजा गया और मुझ पर जानलेवा हमला करवाया गया है.

-अरविंद, पीड़ित कैदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details