मैनपुरी:शराब बेचने के आरोप में पांच दिन पूर्व मैनपुरी जेल में लाए गए बंदी पर साथी बंदियों ने जानलेवा हमला बोल दिया. यह हमला मंगलवार की देर रात को हुआ. खबर मिलते ही जेल के सुरक्षाकर्मी बैरक में पहुंच गए. घायल बंदी को जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत बिगड़ने पर उसे बुधवार की सुबह जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई. कैदी पर जेल में हमला होने से हड़कंप मच गया है.
जानें क्या है मामला-
- अरविंद यादव को किशनी पुलिस ने शुक्रवार को शराब बेचने के आरोप में पकड़ा था.
- पुलिस ने मामला दर्ज कर अरविंद को जेल भेज दिया था.
- मंगलवार की देर रात जेल की बैरक में अरविंद पर साथी बंदियों ने हमला बोल दिया और उसे डंडों से बुरी तरह पीटा गया.
- इससे उसका सिर फट गया और चेहरे पर भी वार किया गया, जिससे वह लहूलुहान हो गया.
- जिला जेल में आधी रात को बंदी पर हमला हुआ तो हडकंप मच गया.
- शराब माफिया को आनन-फानन में जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल उसको रिफर किया गया है.