सुलतानपुर: रात के अंधेरे में कोविड-19 संक्रमित महिला की मदद करने वाली खाकी ही परिजनों के हमले का शिकार हो गई. अंत्येष्टि स्थल पर उग्र युवकों ने सिपाहियों को पीट दिया. पुलिस अधीक्षक के आदेश पर परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें:सड़क हादसों में गई दो लोगों की जान
सुलतानपुर से लखनऊ रेफर हुई थी उर्मिला
यह मामला सुलतानपुर जिले के लंभुआ थाना अंतर्गत मदनपुर गांव का है. जहां पर श्रीराम की पत्नी उर्मिला कोविड-19 संक्रमण की चपेट में थी. कुछ दिनों पूर्व उर्मिला को जिले के अमहट ट्रॉमा सेंटर स्थित L2 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उसकी स्थिति गंभीर हो गई और चिकित्सकों ने उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया. एंबुलेंस से उर्मिला को लेकर परिजन लखनऊ जा रहे थे. इसी बीच शनिवार रात मुसाफिरखाना बाजार के निकट उसकी मौत हो गई और एंबुलेंस ने उर्मिला को उतार दिया. उर्मिला के पति श्रीराम ने लंभुआ थानाध्यक्ष से मदद ली. इसके बाद पुलिस ने स्थानीय थाने से वार्ता कर उर्मिला के शव को लंभुआ लाने की व्यवस्था की.
पुलिसकर्मी हुए लहूलुहान
स्थानीय थाना क्षेत्र के गोमती नदी घाट पर उर्मिला का शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. रविवार दोपहर परिजन पक्ष से दो युवक आक्रोशित हो गए. उन लोगों ने सुरक्षा में आए सिपाहियों पर हमला कर दिया. पथराव और लाठी-डंडे से मारपीट के दौरान सिपाही लहूलुहान हो गए. थानाध्यक्ष लंभुआ सुनील पांडे के मुताबिक दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ अभियोग स्थानीय थाने में पंजीकृत कर लिया गया है.