रायबरेली:खीरो थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर गांव में सोमवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका पाया गया. गांव के बाहर तालाब किनारे पेड़ पर शव लटका मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं मृतक के रिश्तेदारों को आशंका है कि युवक की हत्या उसके परिजनों ने ही की है.
रायबरेली में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - murder in dispute
उत्तर प्रदेश के रायबरेली के खीरो थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया. मृतक के रिश्तेदारों ने युवक की हत्या का आरोप उसके परिजनों पर लगाया है.
पेड़ से लटका मिला युवक का शव.
आपसी विवाद में हत्या की आशंका
मृतक के साले के अनुसार रविवार को युवक राजकुमार और उसके भाइयों में आपसी विवाद हुआ था. वहीं सोमवार को युवक का शव पेड़ से लटका मिलने पर रिश्तेदारों ने परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है. बहरहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल हत्या या आत्महत्या पर संशय बरकरार है.