उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बागपत के जंगल में अज्ञात शव मिलने से सनसनी, नहीं हो सकी शिनाख्त - बागपत में मिला अज्ञात शव

यूपी के बागपत में एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी का माहौल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

bagpat news
बागपत में मिला अज्ञात शव

By

Published : Jun 19, 2020, 11:06 PM IST

बागपत:बिनोली थाना क्षेत्र के एक गांव में एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस के अनुसार मृतक के हाथ पर इंद्रजीत लिखा हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

एडिशनल एसपी ने दी जानकारी
एडिशनल एसपी अनित कुमार ने बताया कि घटना बिनोली थाना क्षेत्र के सिरसली गांव की है. यहां जंगल में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला है. पुलिस का कहना है कि शव तीन से चार साल पुराना लग रहा है. युवक की हत्या कर उसके शव को बोरे में भरकर यहां फेंका गया है. शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
अनित कुमार ने बताया कि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हम कुछ कह सकेंगे. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details