उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मथुरा के गंग नहर में मिला अज्ञात युवक का शव - crime in mathura

यूपी के मथुरा में बहने वाली गंग नहर से अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या कर शव नहर में फेंका गया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी है.

mathura news
मांट ब्रांच गंग नहर से मिला शव

By

Published : May 31, 2020, 7:04 PM IST

मथुरा: थाना सुरीर क्षेत्र के गांव डडीसरी के पास गंग नहर से रविवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिला है. पुलिस को शक है कि युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंका गया है. बहरहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.

शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस

सुरीर थाना क्षेत्र के डडीसरी गांव के समीप मांट ब्रांच गंग नहर में रविवार को एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने नहर में शव मिलने की सूचना इलाकाई पुलिस को दी. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को नहर से बाहर निकालकर शिनाख्त करने के काफी प्रयास किए, लेकिन शव काफी दिन पुराना होने के चलते मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतक की शिनाख्त की जा रही है.

क्षेत्राधिकारी मांट रविकांत पराशर ने बताया कि शव कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. घटना की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details