अमेठी:मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र में एक बुजुर्ग का शव मिला है. बताया जा रहा है कि नौ दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग लापता हो गया था. वहीं शुक्रवार को गांव के करीब सिवान स्थित कुएं में शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
अमेठी: 9 दिन पहले लापता हुए बुजुर्ग का शव कुएं से बरामद - missing old man dead body found
यूपी के अमेठी में नौ दिन पहले लापता हुए बुजुर्ग का शव एक कुएं से बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार शव कई दिन पुराना लग रहा है.
मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पूरे दिरगज तिवारी मजरा टिकरा बैजनाथ गांव निवासी 90 वर्षीय बुजुर्ग बजरंग तिवारी पुत्र दान बहादुर तिवारी नौ दिन पहले घर से लापता हो गए थे. काफी खोजबीन के बाद जब बुजुर्ग का कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इधर परिजन लगातार तलाश कर रहे थे. इसी बीच शुक्रवार सुबह लापता बुजुर्ग के पुत्र ओम प्रकाश तिवारी ने गांव के पूर्वी सिवान स्थित एक कुएं में शव उतराता हुआ देखा.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि शव देखने से लग रहा था कि मौत कुछ दिन पहले हुई है. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्माटम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.