बस्तीःकोरोना काल में एक के एक बाद रेलवे की कई बड़ी लापरवाही सामने आई है. ताजा मामला बस्ती के रहने वाले एक श्रमिक की मौत से जुड़ा हुआ है. बताया जा श्रमिक की मौत के बाद भी उसका शव दो दिनों तक श्रमिक स्पेशल ट्रेन में यहां से वहां और वहां से यहां घूमता रहा. इस दौरान ट्रेन कई स्टेशनों से होकर गुजरी लेकिन किसी रेलवे कर्मचारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
दो दिनों तक ट्रेन में पड़ा रहा शव
जिले के गौर थाना क्षेत्र के बेलवरिया जंगल गांव निवासी मोहन लाल शर्मा महाराष्ट्र में एक प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर का काम करता था. लॉकडाउन के चलते अन्य मजदूरों की तरह वह भी अपने गांव के लिए निकल पड़ा और 22 मई को वह झांसी से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार हुआ. इस ट्रेन को 24 मई को गोरखपुर स्टेशन पर पहुंचना था. ट्रेन पहुंची तो जरूर, लेकिन तब तक मोहन लाल शर्मा की मौत हो चुकी थी.