कौशांबी:जनपद में अवैध संबंध के चलते एक युवक की हत्या उसके ही चचेरे भाई ने कर दी. मृतक की पत्नी का अवैध संबंध उसके देवर के साथ था. अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगाने के लिए गांव के बाहर एक कुएं में फेंक दिया. शक होने पर घर वालों ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो चौंका देने वाला खुलासा हुआ.
घर से गायब होने के बाद परिजनों ने शुरू की तलाश
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के देवरा गांव के रहने वाले अशोक कुमार अचानक 11 अक्टूबर को घर से ग़ायब हो गए. परिजनों ने काफ़ी खोजबीन की, लेकिन उनका कहीं भी पता नहीं चल सका. थक-हार कर उनके बड़े भाई ने मंझनपुर कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. हालांकि पुलिस ने हर केस की तरह ही इसको भी ठंडे बस्ते में डाल दिया.
मृतक की पत्नी पर था शक
उधर, परिजन को मृतक अशोक की पत्नी पर शक था. इसके चलते उससे परिजन पूछताछ कर रहे थे. उसने कई बार गुमराह भी किया. बताया कि किसी अज्ञात ने फोन पर बताया है कि प्रयागराज में अशोक का एक्सीडेंट हो गया है. सूचना पर परिजन पुलिस के साथ एसआरएन पोस्टमार्टम हाउस गए, लेकिन शव अशोक का नहीं था. 25 दिन बीतने के बाद भी अशोक का कुछ पता नहीं चल सका था. इस पर परिजनों ने चचेरे भाई राकेश और मृतक की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने चौंका देने वाला खुलासा किया.
दोनों आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ में दोनों ने बताया कि अशोक की हत्या कर लाश को कुएं में फेंक दिया है. इसकी सूचना मंझनपुर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के देवरा गांव से लापता युवक का अवैध संबंध के चक्कर में हत्या कर दी गई.