मथुरा: दिल्ली से झांसी की ओर जा रही सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन में महिला का शव होने की सूचना से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन को रोककर कोच एस-3 से 60 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया, जिसके बाद जीआरपी ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
मथुरा: सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन में मिला महिला का शव - ट्रेन में बुजुर्ग महिला की मौत
दिल्ली से झांसी की ओर जा रही सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन से महिला का शव बरामद किया गया है. 60 वर्षीय महिला अमृतसर से बड़ौत के लिए जा रही थी. दिल्ली कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के आधार पर मथुरा जंक्शन में ट्रेन रोककर महिला का शव उतारा गया है.
दरअसल, दिल्ली कंट्रोल रूम से मथुरा जीआरपी को सूचना दी गई कि सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन में महिला का शव मिला है. मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन को रोक लिया गया. तलाशी के दौरान S-3 कोच में 60 वर्षीय महिला का शव मिला. मिली जानकारी के मुताबिक महिला अमृतसर से बड़ौत के लिए जा रही थी. जीआरपी महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुटी है. इस दौरान सचखंड एक्सप्रेस मथुरा जंक्शन पर करीब चालीस मिनट तक रुकी रही.
जीआरपी थाना प्रभारी सुबोध यादव ने बताया कि मृतक महिला के पास से कुछ सामान और टिकट मिला है. वह अमृतसर से बड़ौत के लिए जा रही थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम हो पाएगा कि महिला की मौत कैसे हुई. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.