उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मुरादाबाद: पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव - युवक युवती ने की खुदखुशी

यूपी के मुरादाबाद जिले में युवक-युवती के शव पेड़ से लटके मिलने से सनसनी मच गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

etv bharat
जंगल में पेड़ से लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव, पुलिस जांच में जुटी

By

Published : Jun 6, 2020, 3:59 PM IST

मुरादाबाद:जनपद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में एक ही गांव के रहने वाले युवक-युवती के शव पेड़ से लटके मिलने से हड़कम्प मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम से घटनास्थल की जांच कराई. परिजनों ने घटना को लेकर अभी कोई तहरीर नहीं दी है.

ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र की घटना
ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार सुबह युवक द्वारा खुदकुशी करने की सूचना पुलिस को मिली. गांव के बाहर पेड़ पर शव लटकने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. इसी दौरान पुलिस को जंगल में गांव की रहने वाली युवती का शव भी पेड़ से लटकने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जंगल में दो शव मिलने की जानकारी पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुला कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. शुरुआती पूछताछ में ग्रामीणों द्वारा युवक-युवती के बीच प्रेम सम्बन्ध होने की जानकारी पुलिस को दी गयी है.

इसे भी पढ़ें:यूपी में मिले कोरोना के 502 नए मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या 9733

एसपी देहात उदय शंकर के मुताबिक मृतकों के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. परिजनों द्वारा अभी पुलिस को कोई तहरीर भी नहीं दी गयी है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद मौत की असल वजह सामने आ पाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details