बाराबंकी : जिले में वाणिज्य प्रबंधक रिचा शर्मा ने रेलवे स्टेशन का दौरा किया. रिचा शर्मा के इस दौरे को पिछले दिनों हुए चुनाव आचार संहिता मामले से भी जोड़ा जा रहा है. दरअसल, बाराबंकी रेलवे स्टेशन को स्वच्छता के मामले में बेहतर माना गया है, लेकिन यहां पर शौचालयों की स्थिति बेहद ही खराब है. वहीं प्लेटफॉर्म नंबर एक पर शौचालय बेहतर स्थिति में होने के बावजूद भी उसमें ताला लगाया गया है. रिचा शर्मा ने बताया कि जल्द ही असुविधाओं को दूर किया जाएगा.
बाराबंकी : मंडल वाणिज्य प्रबंधक रिचा शर्मा ने किया रेलवे स्टेशन का दौरा - स्वच्छता
मंडल वाणिज्य प्रबंधक रिचा शर्मा ने बुधवार को बाराबंकी रेलवे स्टेशन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन की स्वच्छता को परखा. वहीं इस दौरे को पिछले दिनों आचार संहिता उल्लंघन मामले को लेकर भी जोड़ा जा रहा है.
मीडिया से बात करती रिचा शर्मा.
दौरे की मुख्य बिन्दु
- पिछले दिनों आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले के वजह से बाराबंकी रेलवे स्टेशन प्रकाश में आया था .
- इस मामले में दोषी कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है.
- इसके बाद इस प्रकार से मंडल वाणिज्य प्रबंधक रिचा शर्मा का आना उसी से जोड़कर देखा जा रहा है.
- हालांकि बातचीत के दौरान रिचा शर्मा ने बताया कि वह अपने नियमित दौरे पर आई थी.
- रिचा शर्मा ने शौचालयों की समस्यओं से जल्द ही निजात दिलाने की बात कही.
- रिचा शर्मा ने स्वच्छता को लेकर रेलवे स्टेशन की जानकारी ली.
- आने वाले समय में यात्रियों को शौचालय को लेकर असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए सुविधा मुहैया कराने की बात कहीं हैं.
वाणिज्य प्रबंधक रिचा शर्मा ने स्वीकार किया कि बाराबंकी के अन्य प्लेटफार्म पर मौजूद शौचालय उपयोग करने की स्थिति में नहीं है. उन्होंने कहा कि जल्द ही शौचालयों की स्थिति में सुधार की जाएगी, जिससे लोग उसका उपयोग कर सकें.