उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सोनभद्र: विजय संकल्प युवा सम्मेलन में विपक्ष पर जमकर बरसे दयाशंकर सिंह - बसपा

सोनभद्र में विजय संकल्प युवा सम्मेलन में पहुंचे भाजपा के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन को बेमेल गठबंधन बताया. साथ ही कहा कि मोदी लहर के सामने कोई नहीं टिक पाएगा.

भाजपा के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह.

By

Published : Apr 11, 2019, 11:48 PM IST

Updated : Apr 11, 2019, 11:56 PM IST

सोनभद्र: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेतृत्व में राबर्ट्सगंज केआरआर पालटेक्निक कॉलेज में विजय संकल्प युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में आए भाजपा के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने भाजपा से गठबंधन पार्टी अपना दल (एस) के प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल के लिए वोट देने की अपील की. साथ ही इस दौरान विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.

मीडिया से बातचीत करते भाजपा के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह.

बता दें कि सोनभद्र के राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से भाजपा के एलायंस पार्टी अपना दल एस के प्रत्याशी पकौड़ीलाल कोल को टिकट मिला है. वहीं पकौड़ी लाल को टिकट मिलने से अपना दल (एस) के विधायक नाराज है. साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी देखी जा रही है, क्योंकि जिला स्तर के इस कार्यक्रम में मात्र 200 से 300 लोग ही मौजूद थे. हालांकि की कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा समेत तीनों विधायक भूपेश चौबे, अनिल मौर्या और संजीव गौड़ मौजूद थे.

इस दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने बताया कि सोनभद्र में भारतीय जनता पार्टी और अपना दल के संयुक्त प्रत्याशी पकौड़ीलाल कोल भारी बहुमत से जीतेंगे. उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन को बेमेल गठबंधन बताया. उन्होंने कहा कि इनकी चोरी को रोकने का काम मोदी जी ने किया था और इन्होंने जो भ्रष्टाचार किया है उसमें कहीं जेल न जाना पड़ जाए, इस डर से यह गठबन्धन किया गया है. उन्होंने कहा कि मोदी लहर के सामने कोई नहीं टिक पाएगा.

उन्होंने मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि वह अभी तक सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की बात करती थी लेकिन अब मुसलमानों तक आ कर सिमट चुकी है. इससे उनका परंपरागत अनुसूचित वोटर भी उनको छोड़कर चला गया है.

Last Updated : Apr 11, 2019, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details