सहारनपुर: दारुल उलूम के फतवे में औरतों को घर के भीतर तरावीह की नमाज पढ़ने की ताकीद की गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फतवे में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक व्यक्ति ने दारुल उलूम से लिखित सवाल किया था कि विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग तरीकों से महिलाओं की तरावीह की नमाज हो रही है.
जानकारी देते मुफ्ती शाकिर कासमी, इस्लामिक विद्वान.