गोरखपुर: जिला प्रशासन बंधों की निगरानी ड्रोन कैमरे से करना का फैसला लिया है. इसके साथ ही त्रिस्तरीय फार्मूला के जरिए इस बार बंधे की देखरेख की जायेगी.
गोरखपुर: ड्रोन कैमरे से की जाएगी बंधों की निगरानी - flood in river
गोरखपुर जिला प्रशासन ने इस बार बंधों की निगरानी ड्रोन कैमरे के जरिए कराने का निर्णय लिया है. सिंचाई विभाग और एसडीएम संयुक्त तौर पर ड्रोन कैमरे के जरिए जिले के सभी बंधों की निगरानी करेंगे.
गोरखपुर जिला प्रशासन
डीएम के. विजयेन्द्र पांडियन के अनुसार-
- इस बार त्रिस्तरीय प्रणाली के जरिए बंधों की देखरेख की जायेगी.
- शासन से ड्रोन कैमरे से बंधे की निगरानी के लिए फंड मिलने के बाद इसे काम में लाया जायेगा.
- इसके लिए बरसात से पहले ड्रोन कैमरे से बंधों की निगरानी करायी जाएगी.
- इसमें बंधे की मौजूदा स्थिति देखी जायेगी.
- बरसात के दौरान भी बंधे का ड्रोन कैमरे से सर्वे किया जायेगा.
- इसमें बंधे में होने वाले रेन कट की क्या स्थिति है इसका पता चलेगा.
- बरसात के बाद तीसरी बार के सर्वे में बंधे पर होने वाले कटान और नदी की धारा पर काम कराया जायेगा.