उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आगरा: डकैती के इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - आगरा समाचार

गुरुवार की रात को जिले की लोहा मंडी थाना पुलिस ने फरार चल रहे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने अपराधी के पास से पांच हजार नकद रुपये,अवैध तमंचा, कारतूस और मोबाइल बरामद किए हैं.

आगरा: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, डकैती का इनामी अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jun 1, 2019, 12:15 AM IST

आगरा: जिले के लोहा मंडी थाना पुलिस को गुरुवार रात बड़ी सफलता हाथ लगी है.जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राजामंडी रेलवे स्टेशन के पास से शातिर अपराधी शेखर को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके ऊपर पुलिस ने 15 हजार का इनाम घोषित कर रखा था और वह एक साल से लोहा मंडी इलाके में चोरी की घटना के बाद से ही फरार चल रहा था.

ईटीवी भारत से सीओ ने की बातचीत.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • साल 2017 में जयपुर हाउस के चिंताहरन मंदिर के निकट डॉक्टर आशीष मित्तल के घर 14 बदमाशों ने मिलकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था.
  • वहीं मामले में अभी तक कई बदमाश गिरफ्तार भी हो चुके थे.
  • वारदात का मुख्य आरोपी शेखर चौहान तभी से फरार चल रहा था.
  • पुलिस कई दिनों से आरोपी की तलाश कर रही थी, तभी गुरुवार रात मुखबिर की सूचना पर आरोपी शेखर को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.


साल 2017 में जयपुर हाउस के पास घर में बदमाशों ने डकैती डाली थी. जिसमें वांछित चल रहे अपराधी शेखर चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी के पास से पुलिस को 5 हजार नकद रुपये, अवैध तमंचा, कारतूस और मोबाइल बरामद हुआ है.

चमन सिंह छावड़ा, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details