उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

हरदोई: नोटिस की तामील कराने गए दारोगा के साथ मारपीट - crime news of hardoi

जिले में पुलिस को चुनौती देने का एक मामला सामने आया है. जहां एक मामले में हाईकोर्ट के नोटिस को तामील कराने गए सब इंस्पेक्टर पर दबंगों ने हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया.

हरदोई में दारोगा की पिटाई

By

Published : Jun 14, 2019, 12:57 PM IST

हरदोई: जिले में पुलिस के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सब इंस्पेक्टर को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

क्या है पूरा मामला-

  • मामला हरदोई जिले के थाना बेहटा गोकुल इलाके के मानपुर गांव का है.
  • यहां दारोगा हरेंद्र सिपाही के साथ लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में हाईकोर्ट के नोटिस को तामील कराने गए थे.
  • यहां किसी बात को लेकर गांव के ही दबंगों से कहासुनी हो गई, इसके बाद दबंगों ने दारोगा के साथ मारपीट शुरू कर दी.
  • घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.
  • आनन-फानन में कई थानों की फोर्स और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
  • वहीं आरोपी दबंग मौके से फरार हो गए. पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दारोगा हरेंद्र को डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

दारोगा हरेंद्र हाईकोर्ट का नोटिस तामील कराने गए थे, जहां उन पर दबंगों ने हमला कर दिया. दबंगों की तलाश कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके साथ साथ ही दारोगा का प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details