कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गुगरापुर गांव में मामूली विवाद पर दबंगों ने गर्भवती महिला के साथ मारपीट की. पिटाई से महिला के गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद महिला ने एक मृत बच्चे को जन्म दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला के पिता ने गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:टप्पेबाजों से सावधान! आप को भी ठग सकते हैं ऐसे
यह है पूरा मामला-
गुरसहायगंज कोतवाली के नौरंगपुर चौकी क्षेत्र के गांव निवासी पप्पी छह माह की गर्भवती थी. बुधवार को मामूली बात को लेकर गांव के ही सोनू पुत्र रामस्वरूप, छविराम, रिंकू, अवनीश पुत्रगण सियाराम, गौतम पुत्र जय सिंह कठेरिया गर्भवती के साथ गाली-गलौज करने लगे. जब गर्भवती महिला ने गालियों का विरोध किया, तो सभी लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. मारपीट के दौरान पेट में चोट लगने से महिला की हालत बिगड़ गई, जिससे महिला ने मौके पर ही एक मृत शिशु को जन्म दे दिया.
पीड़िता के पिता ने मारपीट करने वालों के खिलाफ दी तहरीर
घटना की जानकारी होते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. पीड़िता के पिता रामवीर धोबी ने नौरंगपुर चौकी प्रभारी अरुण कुमार चौधरी को घटना की जानकारी दी. सूचना पर चौकी इंचार्ज ने मृत शिशु का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रामवीर ने सोनू, छविराम, रिंकू, अवनीश, गौतम के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.