मथुरा: दबंगों ने हमला कर युवक को किया लहूलुहान - दबंग विधायक यूपी
जिले में एक बार फिर से दबंगई देखने को मिली है. जहां दबंगों ने एक युवक पर घर में घुसकर हमला कर दिया, जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक पुराने विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया.
दबंगों ने हमला कर युवक को किया लहूलुहान
मथुरा : दबंगों का एक युवक के साथ मारपीट कर लहुलुहान करने का मामला सामने आया है. जहां पुराने विवाद को लेकर दबंगों ने पहले तो घेरकर युवक की पिटाई की. वहीं जब इतने के बाद भी मन नहीं भरा तो दबंगों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से युवक पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया.
- गोवर्धन थाना क्षेत्र अंतर्गत माधुरी कुंड का रहने वाला रासबिहारी का अपने ही गांव के रहने वाले कुछ दबंगों से पुराना विवाद चला आ रहा था.
- जिसके चलते दबंगों ने एकजुट होकर रासबिहारी को अकेला घेरकर उसके साथ मारपीट की.
- धारदार हथियार से हमला करते हुए उसे लहूलुहान कर दिया.
- इतने के बाद भी दबंग शांत नहीं हुए और रासबिहारी को उसके घर में घुसकर फिर दोबारा उसके साथ मारपीट की.
- घायल अवस्था में रासबिहारी ने थाना गोवर्धन में अपने साथ हुई घटना की शिकायत तहरीर देकर की.