उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बच्चों के विवाद में दबंगों ने गर्भवती महिला पर किया हमला - लखनऊ हिंदी खबरें

लखनऊ में बच्चों के मामूली विवाद में दबंगों ने एक गर्भवती महिला पर हमला कर दिया. महिला को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 12, 2021, 10:41 PM IST

लखनऊ: राजधानी के मानक नगर इलाके में शनिवार शाम बच्चों के आपसी विवाद में पड़ोसी ने कई लोगों के साथ मिलकर पड़ोस में रह रही गर्भवती महिला के घर पर हमला बोल दिया. इस दौरान दबंगों की पिटाई से गर्भवती महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई. परिजनों ने बीच-बचाव कर महिला को नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया. दूसरी ओर विपक्षी ने स्थानीय थाने पर पहुंचकर बीच-बचाव कर रहे लोगों के खिलाफ नामजद लूट का आरोप लगाकर लिखित शिकायत दी. स्थानीय पुलिस ने बिना जांच किए एक तरफा सुनवाई कर गंभीर धाराओं में पीड़ित के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया.

यह भी पढ़ें:बीजेपी का मिशन 2022 : योगी की नैया पार लगाएंगे 'शाह'



जानकारी के मुताबिक, मानक नगर कोतवाली इलाके के बहादुर खेड़ा में मोहिनी पत्नी गुड्डू अपने 9 साल के बेटे के साथ लापता प्रसाद के यहां किराए पर रहती है. पीड़िता 8 माह की गर्भवती है. पीड़िता के मुताबिक, उसके बेटे का खेल के दौरान पड़ोस के बच्चों से झगड़ा हो गया था. इस बात से नाराज पड़ोसी ज्योति यादव, पत्नी दीपक यादव सहित कई लोगों के साथ शाम लगभग 7:30 बजे घर में घुस आए. उन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए महिला के पेट पर हमला कर दिया, जिसके बाद वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगी.


मकान मालिक के परिजनों ने बीच-बचाव कर महिला हेल्पलाइन पर सूचना दी. परिजन गर्भवती महिला को निजी अस्पताल ले गए. इस दौरान विपक्षी लोगों ने स्थानीय थाना मानक नगर पहुंच मकान मालिक के परिजनों को नामजद करते हुए कई अज्ञात के खिलाफ मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाकर लिखित शिकायत कर दी. पीड़िता का आरोप है कि स्थानीय थाना प्रभारी ने एक रसूखदार अधिवक्ता के प्रभाव में आकर बिना जांच किए लूट जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया, जबकि पीड़िता को जांच के नाम पर टाला जा रहा है. पीड़िता थाना व पुलिस चौकी का चक्कर काट रही है.

मानक नगर कोतवाली प्रभारी अशोक के मुताबिक बच्चों के झगड़े को लेकर दो पड़ोसियों में मारपीट व लूट का आरोप लगा. लिखित शिकायत मिली थी, जिसमें एक पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि दूसरे पक्ष की तहरीर पर जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details