उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सीतापुर: दबंगों ने महिला के छप्पर में लगाई आग, नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट - दबंगों ने लगाई आग

यूपी के सीतापुर में दबंगों ने शनिवार की रात एक महिला के छप्पर में आग लगा दी. तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकरण नहीं किया.

sitapur news
महिला के छप्पर में लगाई आग.

By

Published : Jun 7, 2020, 6:02 PM IST

सीतापुर: मिश्रिख थाना क्षेत्र में कुछ दबंगों ने महिला के छप्पर में आग लगा दी. पीड़ित की शिकायत के बाद भी पुलिस ने अभियोग पंजीकृत नहीं किया. प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय उपनिरीक्षक को जांच का दायित्व सौंपा गया है.

15 मई को दबंगों ने की थी पीड़ित की पिटाई

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रमपुरवा मजरा विजान निवासी अजय कुमार तिवारी की गांव के ही कुछ दबंगों से 15 मई को कहासुनी हो गई थी. उसी दौरान दबंगों ने पीट-पीटकर उसका एक पैर तोड़ दिया था. पुलिस ने दोषी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं शनिवार को जेल से बाहर आने पर दबंग प्रेमलाल, अवधेश, दयाराम और देशराज अपने दो अन्य साथियों के साथ पीड़ित अजय के घर पर आ धमके और छप्पर में आग लगा दी, जिससे घर में रखा सामान जल गया.

घटना के बाद डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई. रविवार को तहरीर दिए जाने के बाद हल्का दारोगा लाल सिंह ने मौके का निरीक्षण किया, लेकिन आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकरण नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details