उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मथुरा : दबंगों ने गांव से निकाला, इंसाफ के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक परिवार इंसाफ के लिए एसएसपी के पास पहुंचा. पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव के दबंग उसे उसके घर नहीं जाने दे रहे. गांव में हत्या के एक मामले में पीड़ित परिवार के दो भाई गिरफ्तार हैं.

दंबंगों ने घर से निकाला
दंबंगों ने घर से निकाला

By

Published : Nov 7, 2020, 6:24 PM IST

मथुरा: जिले के बरसाना थाना क्षेत्र के मेहराने गांव का रहने वाला देशराज का परिवार अपने गांव और घर में रहने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहा है. देशराज के भाई बिरजू और रोहतास ने गांव के ही रहने वाले पप्पू और चंदन की हत्या कर दी थी. इसके बाद से ही उनके परिजनों ने देशराज के परिवार को गांव से बाहर निकाल दिया और अब उसके परिवार को गांव में घुसने नहीं दिया जा रहा है. इसे लेकर पीड़ित परिवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

गांव में घुसने से रोक रहे दबंग
दरअसल 17 जुलाई को गांव के ही रहने वाले 48 वर्षीय पप्पू और 56 वर्षीय चंदन की गांव के ही रहने वाले 38 वर्षीय बिरजू और 40 वर्षीय रोहतास ने शराब पीने के दौरान रंजिश में हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिरजू और रोहतास को गिरफ्तार कर लिया था. गांव का प्रधान मृतक पप्पू का भतीजा है. उन्होंने बिरजू और रोहतास के भाई देशराज और उसके परिवार को गांव से बाहर निकाल दिया और उसके घर में ताला जड़ दिया. देशराज के खेतों में लगे कपास की फसल को भी उजाड़ दिया गया. अब जब भी देशराज और उसका परिवार गांव में घुसने की कोशिश करता है तो प्रधान और उसके परिजन उसे गांव में नहीं घुसने दे रहे हैं. इस कारण पीड़ित परिवार पुलिस के आला अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर लगा रहा है.

एसएसपी से इंसाफ की गुहार

शुक्रवार को पीड़ित परिवार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचा. देशराज ने बताया कि वह बल्लभगढ़ में रहकर मजदूरी का कार्य करता है उसका परिवार गांव में रहता है. घटना के बाद से ही पप्पू के भतीजे जोकि गांव का प्रधान है, विक्रम सिंह ने उसके परिवार को गांव से बाहर निकाल दिया और अब उन्हें गांव में घुसने नहीं दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details