मथुरा: जिले के बरसाना थाना क्षेत्र के मेहराने गांव का रहने वाला देशराज का परिवार अपने गांव और घर में रहने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहा है. देशराज के भाई बिरजू और रोहतास ने गांव के ही रहने वाले पप्पू और चंदन की हत्या कर दी थी. इसके बाद से ही उनके परिजनों ने देशराज के परिवार को गांव से बाहर निकाल दिया और अब उसके परिवार को गांव में घुसने नहीं दिया जा रहा है. इसे लेकर पीड़ित परिवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
गांव में घुसने से रोक रहे दबंग
दरअसल 17 जुलाई को गांव के ही रहने वाले 48 वर्षीय पप्पू और 56 वर्षीय चंदन की गांव के ही रहने वाले 38 वर्षीय बिरजू और 40 वर्षीय रोहतास ने शराब पीने के दौरान रंजिश में हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिरजू और रोहतास को गिरफ्तार कर लिया था. गांव का प्रधान मृतक पप्पू का भतीजा है. उन्होंने बिरजू और रोहतास के भाई देशराज और उसके परिवार को गांव से बाहर निकाल दिया और उसके घर में ताला जड़ दिया. देशराज के खेतों में लगे कपास की फसल को भी उजाड़ दिया गया. अब जब भी देशराज और उसका परिवार गांव में घुसने की कोशिश करता है तो प्रधान और उसके परिजन उसे गांव में नहीं घुसने दे रहे हैं. इस कारण पीड़ित परिवार पुलिस के आला अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर लगा रहा है.